हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

कुरुक्षेत्र में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 10 लोग गिरफ्तार - कुरुक्षेत्र में मसाज पार्लर पर पुलिस की रेड

मसाज केंद्र के बॉडी मसाज के नाम पर 800 रुपये एंट्री के नाम पर लिए जाते थे और एंट्री होने के बाद युवतियों में से अपनी पसंद की युवती का चुनाव कर उससे मसाज और घिनौना कार्य कराते थे. जिसके एवज में वे 25 सौ रुपये तक वसूलते थे.

police raid in massage parlour in yamunanagar
कुरुक्षेत्र में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

By

Published : Feb 7, 2020, 11:42 PM IST

कुरुक्षेत्र: पिहोवा के अंबाला रोड पर मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां रेड की. रेड के दौरान पुलिस को पार्लर से चार लड़कियां और चार लड़कों को संदिग्ध अवस्था में मिले. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि इस घिनौने जिस्मफरोशी के धंधे का संचालक खुद को एक न्यूज़ पोर्टल चैनल का सवांददाता बता रहा है और पुलिस ने उसके कब्जे से एक पोर्टल चैनल का पहचान पत्र भी बरामद किया है.

कुरुक्षेत्र में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

बॉडी मसाज के नाम पर करते थे गंदा धंधा
थाना प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि कि इस मसाज केंद्र के बॉडी मसाज के नाम पर 800 रुपये एंट्री के नाम पर लिए जाते थे और एंट्री होने के बाद युवतियों में से अपनी पसंद की युवती का चुनाव कर उससे मसाज और घिनौना कार्य कराते थे. जिसके एवज में वे 25 सौ रुपये तक वसूलते थे. स्पा केंद्र में बकायदा काउंटर से आने जाने वालों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाती थी और यह गंदा धंधा काफी समय से चल रहा था.

इसे भी पढ़ें: यमुनानगर: ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़

डीके सिंह ने बताया कि पुलिस ने आज चार स्पा केंद्रों पर छापेमारी की. इस दौरान बुद्धा अंबाला रोड पर बने इस मसाज केंद्र से चार लड़के और चार लड़कियां संदिग्ध अवस्थआ में मिले. पुलिस का कहाना है कि इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और नियम के अनुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details