भिवानी: रविवार रात गुप्त सूचना के आधार पर हत्या में वांछित आरोपितों को दबाचने गई सीआईए टीम की उनसे मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया. घायल युवक को कस्बा तोशाम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया इसके बाद नाजुक हालात के चलते रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया.
मुठभेड़ के दौरान सीआईए टीम ने पिंजोखरा से नलवा कच्चे रास्ते पर दो युवकों को काबू कर लिया जबकि एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. जानकारी के अनुसार सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पिंजोखरा निवासी संदीप उर्फ ढिल्लू अपने साथियों के साथ पिंजोखरा नलवा कच्चे मार्ग पर मौजूद हैं.
टीम ने सूचना के आधार पर दो टीमों का गठन कर पिंजोखरा से नलवा कच्चे रास्ते पर बताए गए खेत में पहुंचे जब पुलिस टीम के सदस्य गाडिय़ों से उतरकर खेतों की तरफ चलने लगे तो युवक अपने हाथों में कुल्हाड़ी औऱ एक युवक पिस्तौल लिए हुए था. तीनों युवक कुल्हाड़ी और पिस्तौल के बल पर पुलिस टीम पर हमला करने के लिए आए.