हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

फतेहाबाद में पुलिस ने 84 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को किया काबू - नशा तस्कर हेरोइन के साथ गिरफ्तार फतेहाबाद

फतेहाबाद पुलिस ने 84 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को काबू किया. मोटरसाइकिल पर दिल्ली से हेरोइन लेकर आ रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 15 लाख रुपए की करीब बताई है.

police arrested two youths in fatehabad with 84 grams of heroin
police arrested two youths in fatehabad with 84 grams of heroin

By

Published : Apr 17, 2020, 10:47 AM IST

फतेहाबाद: गांव खारा खेड़ी के पास पुलिस ने दो युवकों को 84 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है. दोनों आरोपियों की पहचान संदीप और शुभम के रूप में हुई है. दोनों आरोपी फतेहाबाद के भट्टू इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

एसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली से फतेहाबाद आ रहे थे. जब पुलिस ने गांव खारा खेड़ी के पास उनकी तलाशी ली तो मौके पर से 84 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. दोनों युवकों को भट्टू इलाके में हेरोइन सप्लाई करने थी.

फतेहाबाद में पुलिस ने 84 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को किया काबू

एसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली में नाइजीरियन लोगों से हेरोइन ली थी. पुलिस उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर ली है. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. इन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 2.0: हरियाणा में टेलीविजन पर पढ़ेंगे 12वीं क्लास तक के बच्चे

देश में लॉकडाउन और पुलिस की सख्ती के बीच दोनों युवक दिल्ली से 250 किमी से भी अधिक का सफर तय करके फतेहाबाद पहुंच गए. लेकिन बीच में कोई भी पुलिस ने इनकी तलाशी नहीं ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details