हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

कैथल: दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - कैथल एटीएम लूट आरोपी गिरफ्तार

कैथल पुलिस ने एटीएम लूटने और भैंस चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है. पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी. ताकि इनसे अन्य खुलासा किया जा सके.

police arrested two accused in two separate cases in kaithal
दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2020, 10:52 PM IST

कैथल: शनिवार को पुलिस ने भैंस चोर गिरोह के एक सदस्य को काबू कर लिया है. वहीं इसके अन्य साथी फरार हो गए हैं. आरोपी चोर यूपी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल शनिवार की रात खुराना रोड ड्रेन पुल के पास पुलिस ने नाका लगा रखा था. तभी खुराना की तरफ से एक संदिग्ध कैंटर आते दिखाई दिया. जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन कैंटर चालक ने नाका तोड़ते हुए अपनी गाड़ी भगा ले गया. जिसके बाद पीसीआर ने तत्परता दिखाते हुए कैंटर का पीछा किया. मुंदड़ी बस अड्डे पर कैंटर चालक ने अचानक अपनी गाड़ी रोक दी और कैंटर को तेज गति से बैक करते हुए पीछे से आ रही पीसीआर की गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कैंटर चालक को काबू कर लिया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो आरोपी फरार हो गए.

पुलिस जांच अधिकारी रणदीप ने बताया कि पुलिस की जांच में कैंटर से एक भैंस और दो अन्य पशु बरामद किए गए हैं. ये पशु दयौरा गांव से चुराए गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपि को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: खुर्मपुर गांव में युवक के अपहरण व हत्या के मामले का एक आरोपी गिरफ्तार

दूसरी खबर

रात्री करीब 1.30 बजे क्योडक स्थित एचडीएफसी एटीएम लूटने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी के चार अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

जांच अधिकारी रणदीप ने बताया कि शनिवार की रात करीब 1:30 बजे एचडीएफसी बैंक क्योडक के सुरक्षा गार्ड को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाने के बाद एटीएम लूटने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि लूट के दौरान पीसीआर गश्त पर थी. तभी पुलिस ने देखा कि एचडीएफसी बैंक एटीएम को कुछ लोग गैस कटर से काट रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें ललकारा.

पुलिस को देख आरोपी भागने लगे. जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकी चार अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details