रोहतक:पुलिस ने बैंक के बाहर से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब कड़ाई से गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया. उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम सुमित है और वह एटीएम चोर है. उसने पुलिस को बताया कि वह अबतक 30 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिसके बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर उसे 3 दिनों के रिमांड पर ले लिया.
आरोपी के पास से मिला क्लोन मशीन
रोहतक पुलिस को एटीएम से ठगी के मामलों की हर रोज शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर पुलिस ने चौकसी बढ़ाई और उसी दौरान सब्जी मंडी पुलिस को बैंक के बाहर एक संदिग्ध युवक मिला. उसको पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. तो उसके पास एक क्लोन मशीन मिली. युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. जहां से 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है. आरोपी सुमित अभी 14 तारीख को ही जेल से छूटा है.
लोगों को गुमराह कर लगा चुका है लाखों रुपये का चूना
एटीएम से ठगी करने वाला रोहतक निवासी सुमित उर्फ जॉनी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने एक परिवार के सदस्य से एटीएम से छेड़छाड़ कर चोरी करने का तरीका सीखा. उसने बताया कि वह इसी साल सितंबर माह में रोहतक और दिल्ली में लगभग 30 वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिसमें उसने 5 लाख से 6 लाख रुपये का लोगों को चूना लगा चुका है.