हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

भिवानी: साहुकारों के दबाव में आकर एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या - भिवानी के चांग गांव में आत्महत्या

मृतक मुकेश नरेंद्र नाम के एक व्यक्ति से करीब 20 हजार रुपये किसी काम से उधार लिया था. मृतक ने साहुकार को 20 हजार के बदले अब तक करीब 1.50 लाख रुपये दे चुके था.

person commits suicide in bhiwani
साहुकारों के दबाव में आकर एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

By

Published : Jan 26, 2020, 4:29 PM IST

भिवानी:जिले के गांव चांग में एक व्यक्ति ने फाइनेंसरों के दबाव में आकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. मरने से व्यक्ति ने पुलिस को दिए अपने बयान में तीन लोगों पर आत्महत्या करने के लिए विवश करने की शिकायत दी है.

साहुकारों के चंगुल में फंस गया था मृतक मुकेश
मृतक के पुत्र पुष्पेंद्र ने बताया कि उसके पिता मुकेश गाड़ी चालक थे. उन्होंने नरेंद्र नाम के एक व्यक्ति से करीब 20 हजार रुपये किसी काम से उधार लिए थे. पुष्पेंद्र ने बताया कि उसके पिता ने 20 हजार के बदले उसे अबतक करीब 1.50 लाख रुपये दे चुके थे. मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पास ट्रक था. जो कि आरोपी इंद्रजीत और राजा ने एक लाख रुपये महीने के किराए पर ले गए. उन्होंने आज तक उस ट्रक का किराया नहीं दिया है. साथ ही उसने बताया कि उक्त लोगों ने उस ट्रक में शराब भर ली और वे रास्ते में पकड़े गए. आरोपियों ने न तो उसका ट्रक दिया और न ही उसके पैसे. पु्ष्पेंद्र ने बताया कि वह ट्रक के सहारे ही परिवार का पालन-पोषण करता था. अब उसके पास अब परिवार के पालन पोषण का कोई साधन नहीं है.

साहुकारों के दबाव में आकर एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

इसे भी पढ़ें: ट्रेन के सामने कूद कर एक शख्स ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगे गंभीर आरोप

वहीं मामले के बारे में बताते हुए चौकी प्रभारी देवेंद्र ने कहा कि जैसे ही उनके पास मामले की सूचना पहुंची और वे निजी अस्पताल में पहुंचकर चांग के युवक के बयानों के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. लेकिन अब युवक की उपचार के दौरान मौत होने की वजह से दर्ज प्राथमिकी को अपडेट किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव अपने कब्जे मेंलेकर सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details