हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

कैथल: दो किलो गांजा और ढाई सौ ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - कैथल न्यूज

कैथल पुलिस ने दो किलो गांजा और ढाई सौ ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

one smuggler arrested with hemp and opium in kaithal
दो किलो गांजा और ढाई सौ ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2021, 4:42 PM IST

कैथल:नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कैथल पुलिस की सीआईए टू की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो किलो गांजा और ढाई सौ ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए टू प्रभारी सोमवीर ने बताया कि सीआईए टू की टीम कमहेड़ी रोड पर मौजूद थी. इसी दौरान सामने की तरफ से आ रहे ट्रक को रोककर जब तलाशी ली गई. तो उसमें 2 किलो गांजा और ढाई सौ ग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस अधिकारी सोमवीर ने बताया कि इस कार्रवाई में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अरनौली के रहने वाले बिंदर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में चार गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो आंध्र प्रदेश से समाना के लिए बिनौला लेकर आ रहा था. जब वो आंध्र प्रदेश की सीमा पार कर मध्य प्रदेश पहुंचा. तो मनसौर से अफीम और गांजा खरीद लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने ये भी कबूल किया है कि वो नशे का कुछ खेप रोहतक निवासी नवीन को भी दिया है और बाकि खुद के लिए लेकर आया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details