पलवल:गुरुवार को जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जमीन विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों ने दामाद को गोली मार दी. वहीं उसके पिता को फांसी देकर उनकी हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक पिता के दूसरे बेटे के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जमीन विवाद में ससुराल वालों ने की दामाद के पिता की हत्या क्या है मामला?
मामला पलवल के अलावलपुर गांव का है. मृतक के बेटे नारायण सिंह ने बताया कि उसके बड़े भाई दिगंबर की शादी छह साल पहले मीसा गांव के अमरवती के साथ हुई थी. शादी के बाद दिगंबर और अमरवती के बीच झगड़ा होने लगा. जिसके बाद अमरवती के मायके पक्ष के लोग कई बार घर आकर दिगंबर और उसके पिता शमशेर सिंह को जान से मारने की धमकी देकर गए.
नारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे दिगंबर किसी काम से पलवल गया था. तभी मायके पक्ष के लोगों ने उसे गोली मार दी. घायल अवस्था में दिगंबर को सिविल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. दिगंबर को गोली लगने की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे.
परिजनों के अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि पिता शमशेर सिंह (65) का शव खेतों में पेड़ से लटका हुआ है. जिसके बाद परिजन और पुलिस खेतों पर पहुंचे. जहां पुलिस ने मृतक शमशेर सिंह के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.
पीड़ित नारायण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोनों वारदातों को अमरवती के मायके पक्ष के लोगों ने अंजाम दिया है. उसने बताया कि दिगंबर के साले मीसा गांव निवासी अजीत, मुकेश, ससुर महेंद्र और ममिया ससुर गांव पृथला निवासी सुरजीत ने वारदात को अंजाम दिया है.
वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि पीड़ित पक्ष की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को हवाले कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:गुरुग्राम में अज्ञात हमलावरों ने 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर की हत्या