सोनीपत: राई थाना क्षेत्र के लिवासपुर गांव में शुक्रवार को आधा दर्जन बदमाशों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वहीं घायल युवकों ने भी बचाव में फायरिंग की. इस फायरिंग में कुल तीन लोगों को गोली लगी है.
इस फायरिंग एक युवक की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं. फायरिंग करने के बाद बदमाश सीसीटीवी में भागते हुए कैद हुए हैं. जैसे ही पुलिस को इस फायरिंग की सुचना मिली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. प्राथमिक जांच में फायरिंग का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.
सोनीपत के लिवासपुर गांव में दो पक्षों में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत मामले के बारे में बताते हुए मृत युवक का भाई विकास ने बताया कि उसके भाई सुखविंदर का संदीप नाम के युवक से रंजिश चल रहा था. संदीप अपने आपको बड़ा गुंडा बता कर सुखविंदर पर धौंस जमा रहा था.
शुक्रवार को भाई सुखविंदर अपनी बेटी और भाई रविंदर के साथ घर आ रहा था. तभी रास्ते में संदीप और उसके कई अन्य साथियों ने उसे घेर कर उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिसमें सुखविंदर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रविंदर को भी कई गोलियां लगी है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं राई थाना प्रभारी विवेक मलिक ने बताया उन्हें सुबह सुचना मिली थी कि गांव लिवासपुर में फायरिंग हुई है. इस सुचना के आधार मौके पर पहुंचे हैं. इस फायरिंग में एक की मौके पर मौत हो गई. जिसकी पहचान सुखविंदर के रूप में हुई है.
वहीं उसके भाई रविंदर को भी इसमें गोली लगी है. उन्होंने बताया कि इस गोली कांड में तीन लोग घायल हुए हैं. जिसपर गोली चलाने के आरोप हैं. उसे भी गोली लगी है. आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में अभी तक मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. परिजन जैसे मामले दर्ज कराएंगे. उसी आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी: अपहरण कर साले को उतारा मौत के घाट, जीजा गिरफ्तार