हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

करनाल: घरौंडा फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत - gharaunda road accident

करनाल के घरौंडा फ्लाईओवर पर एक साइकिल सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

one killed in road accident on gharaunda flyover in karnal
one killed in road accident on gharaunda flyover in karnal

By

Published : May 18, 2020, 6:37 PM IST

करनाल:जिले के घरौंडा फ्लाईओवर पर एक साइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार यह युवक अपने साइकिल पर सवार होकर पानीपत से करनाल जा रहा था. तभी घरौंडा कस्बे के फ्लाईओवर पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक के शरीर के दो हिस्से हो गए. पुलिस ने युवक की शिनाख्त उसके मोबाइल से की है.

घरौंडा फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत

जांच अधिकारी कर्मवीर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घरौंडा फ्लाईओवर पर किसी युवक का शव पड़ा है. जिसके बाद पुलिस दल के साथ वो मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया.

उन्होंने बताया कि मृतक के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. उसके आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया है. परिजनों के आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि यह युवक कौन था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद और मेरठ में जुटे सैकड़ों मजदूर, उड़ीं लॉकडाउन की धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details