हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

हिसार के फव्वारा चौक पर ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत

फव्वारा चौक स्थित टैक्सी स्टैंड पर कुछ लड़के ताश खेल रहे थे. वहीं राजू सैनी भी ताश खेल रहा था. उसी वक्त तीन बाइक सवार युवक वहां आए और राजू सैनी पर 20 से अधिक राउंड फायर कर दिए. फायरिंग में राजू सैनी की मौके पर ही मौत हो गई.

one killed in firing  in hisar
हिसार के फव्वारा चौक पर ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत

By

Published : Feb 9, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 7:22 PM IST

हिसार:फव्वारा चौक स्थित टैक्सी स्टैंड पर तीन बाइक सवार युवकों ने राजू सैनी नामक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में राजू सैनी की मौत हो गई. वहीं कल्लू सुनार नमक व्यक्ति घायल हो गया. बाइक सवार युवकों ने 20 से अधिक राउंड फायर किए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

जांच में जुटी पुलिस
बरवाला डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि हिसार के फव्वारा चौक स्थित टैक्सी स्टैंड पर कुछ लड़के ताश खेल रहे थे. वहीं राजू सैनी भी ताश खेल रहा था. उसी वक्त तीन बाइक सवार युवक वहां आए और राजू सैनी पर 20 से अधिक राउंड फायर किए. उन्होंने कहा कि एक जिन्दा कारतूस सहित 22 खोल मौके से बरामद किए गए है. वहीं साथ बैठे कल्लू सुनार छर्रे लगने से घायल हुआ है.

हिसार के फव्वारा चौक पर ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत

मृतक पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि राजू सैनी सीसवाल गांव का रहने वाला है. जिसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस रंजिश के एंगल से जांच कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि सीआईए टीम मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर अभय चौटाला का तंज, '100 दिनों में बोले गए 101 झूठ'

Last Updated : Feb 9, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details