पानीपत:एक बार फिर पानीपत में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ देखने को मिली. पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी दीपक उर्फ मैकाले को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले हुए मुठभेड़ में यह बचकर निकल गया था. लेकिन आज हुए मुठभेड़ में पुलिस ने इसे धर दबोचा. पुलिस के अनुसार काउंटर फायर में इसके पैर में दो गोली लगी है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार चौटाला रोड पर नियमित गश्त के दौरान पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली की किला क्षेत्र में एक व्यक्ति को धमका कर चौथ मांगने का एक आरोपी चौटाला रोड पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है. जिसके बाद पुलिस ने चौटाला रोड पर नाकेबंदी कर दी. इसी बीच डीलक्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक वहां से गुजरे.
पानीपत में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक अपराधी गिरफ्तार जब पुलिस ने रोकने के लिए हाथ दिया तो वे दोनों पुलिस पर फायर करके सनौली रोड की तरफ भाग गए. पुलिस ने दोनों का पीछा किया. जब बदमाशों ने पुलिस को नजदीक देखा तो पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने काउंटर फायर कर दिया. जिसमें एक बदमाश दीपक उर्फ मकाले को दो बुलेट पैर में लगी, जबकी उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया.पुलिस ने बताया कि दीपक उर्फ मकाले नरवाना का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें: देर रात पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़, नरवाना के बॉक्सर गैंग का सदस्य गिरफ्तार
तीन मर्डर और अनेकों के मुकदमें दर्ज हैं मकाले पर
पुलिस अधिकारी दीपक ने बताया कि मकाले कुख्यात अपराधी है. उसका अपराधिक रिकॉर्ड बहुत साउंड है. उसपर तीन मुकदमें मर्डर के जिसमें दो नरवाना में और एक चंडीगढ़ में चल रहा है. इसके अलावा आर्म्स एक्ट और लूट के कई मुकदमें उसपर चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी को काबू करने के बाद पुलिस उसे पानीपत सामान्य अस्पताल पहुंची जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.