हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

कैथल में अवैध देशी कट्टे के साथ एक गिरफ्तार - अवैध कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार कैथल

कैथल में सीआईए टू ने अवैध देशी कट्टे के साथ एक युवक को पकड़ा है. पूछताछ में युवक ने दो लोगों की हत्या करने के लिए हथियार खरीदने की बात कबूल की है.

one arrested with illegal weapon in Kaithal
कैथल में अवैध देशी कट्टे के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2020, 11:06 PM IST

कैथल: जिले में क्राइम के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इनपर रोक लगाने के लिए पुलिस भी हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध कट्टा लेकर घुम रहे एक युवक को धर दबोचा. पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिवकुमार बताया. पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से दो जिंदा राउंड भी बरामद हुए हैं.

सीआईए टू के इंचार्ज प्रदीप कुमार ने कहा कि हमने जब इसी युवक से पूछताछ की तो उसने कहा कि कुछ साल पहले मेरी बहन की शादी चीका में हुई थी. एक साल बाद ही उसने आत्महत्या कर ली थी. वह आत्महत्या उसने अपने ससुराल वालों से परेशान होकर की थी. उसका बदला लेने के लिए मैं उसके पति की हत्या करने के लिए देसी कट्टा 3500 रुपये में लेकर आया था.

ये भी पढ़ें: कैथल पुलिस ने 10 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि शिवकुमार ने कबूला है कि वो दो लोगों की हत्या करना चाहता था. जिसमें एक उसकी मृतक बहन का पति था और दूसरा एक व्यक्ति जिसका नाम राजेश ह. वह कॉल गांव का ही रहने वाला है. राजेश नामक व्यक्ति ने शिवकुमार की बुआ के साथ लगभग 15 से 20 साल पहले बलात्कार किया था. जिस के आरोप में राजेश सजा भी काट चुका है. यह मामला डांड थाने में दर्ज किया गया था. इन दोनों युवकों की हत्या करने के लिए वह यह देसी कट्टा लेकर आया था. जिसमें उसके साथ दो जिंदा राउंड भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

आरोपी युवक ने बताया कि मन में इन दोनों की हत्या करके बदला लेने की शुरू से ही इच्छा थी. इसके लिए वह एक बार उत्तर प्रदेश के सुजानपुर जा रहा था. तो जाते हुए एक युवक से उसकी मुलाकात रेल में हुई. जिसका नाम बुरा था और उसने उसको अपनी सारी कहानी बताई. जिसके बाद उसने शिवकुमार को किसी व्यक्ति से 2016 में 3500 रुपये का देसी कट्टा और जिंदा कारतूस दिलाए. उसके बाद में वह वापस आ गया और अब दोनों की हत्या करने के लिए सही समय देख रहा था.

सीआईए टू के इंचार्ज प्रदीप कुमार ने कहा कि फिलहाल आरोपी ने इतना ही बताया है. आगे जो भी पूछताछ और जांच में जो सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कई धाराओं के तहत इस पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details