सोनीपत: गोहाना में एक युवक को अवैध हथियारों का शौक उस समय महंगा पड़ गया. जब गोहाना सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरा उसकी तलाशी ले ली. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया है. युवक गामड़ी गांव का रहने वाला है.
मामले की जांच कर रहे गोहाना सदर थाना के एएसआई हरिओम ने बताया वो अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में गांव गामड़ी की सीमा में मौजूद थे. तभी उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया.