गुरुग्राम:साइबर सिटी की क्राइम यूनिट टीम ने शराब तस्करी के बड़े नेक्सस का भंडाफोड़ करते हुए एक कैंटर से 140 पेटी शराब को बरामद कर तस्करी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार अंग्रेजी शराब की ये खेप तस्करी कर गुजरात में सप्लाई की जानी थी, लेकिन इससे पहले शराब तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते. उससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ करके मामले का खुलासा कर दिया. शराब तस्करी में गिरफ्तार आरोपी की पहचान देविंदर निवासी रोहतक के रूप में हुई है.
इस संबंध में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि सेक्टर 10 की क्राइम यूनिट को सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा एक कैंटर यहां से गुजरेगा. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर जब कैंटर को चेक किया. तो उसमें से 140 पेटी शराब बरामद हुई. पुलिस ने इस तस्करी में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.