हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल ने 4 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार - नशा तस्कर गिरफ्तार यमुनानगर

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने चार ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Drug smuggler arrested yamunanagar
नशा तस्कर गिरफ्तार यमुनानगर

By

Published : Dec 24, 2020, 8:20 PM IST

यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल यमुनानगर ने चार ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

एंटी नारकोटिक्स सेल यमुनानगर के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चिट्टा मंदिर रोड के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. इस सूचना पर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. छापेमारी में पुलिस की टीम ने मौके से एक युवक को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथ संबंध रखने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

हिरासत में लेने के बाद पुलिस टीम ने प्रवीण कुमार एथलेटिक कोच खेल विभाग को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौके पर बुलाया. जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई. तो उसके पास से 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई. आरोपी की पहचान मधु कॉलोनी निवासी कुलदीप उर्फ सन्नी के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details