हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

खरखौदा के हलालपुर गांव में हुई हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार - हलालपुर गांव हत्या खरखौदा

खरखौदा के हलालपुर गांव में हुई हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी यूपी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है.

one accused arrested in halalpur village  murder case kharkhauda
खरखौदा के हलालपुर गांव में हुई हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2020, 8:33 PM IST

सोनीपत: खरखौदा के हलालपुर गांव में गोली मार कर हुई हत्या के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सूरज उर्फ डॉक्टर के रूप में हुई है. आरोपी पातालपुर जिला बस्ती उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

क्या है मामला ?

पुलिस के अनुसार 23 मई को सुरेश निवासी हलालपुर गांव ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि गांव के ही राजबीर और रोहित ने उसके भाई राजेश की गोली मारकर हत्या कर दी है. सुरेश के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली.

ये भी पढ़ें:गोहाना के महमूदपुर गांव में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी सूरज उर्फ डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रोहित निवासी हलालपुर ने उसे मकान बनवाने के लिए पैसे का लालच दिया था. जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय मे पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस ने कही है कि शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details