सोनीपत: खरखौदा पुलिस ने एक युवक पर हत्या की नियत से गोली चलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिजेंद्र उर्फ बोदा निवासी गोरड़ गांव के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है.
खरखौदा थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि 24 सितंबर को सोमबीर नाम के एक युवक ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि शोभराम, बिजेन्द्र, राजबीर व रवि ने मुझे जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल किया है. जिसके बाद पुलिस ने सोमबीर की शिकायत पर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया था.
रंजिश के चलते दिया था घटना को अंजाम
जिसके बाद उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी शोभराम निवासी गोरड़ को पहले ही गिरफतार कर लिया गया था. जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो गिरफ्तार आरोपी शोभराम ने अपने किेए अपराध को स्वीकार करते हुए बताया था कि उसने पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें:हांसी: भारी मात्रा में अवैध देसी शराब के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में संलिप्त एक और आरोपी बिजेंद्र उर्फ बोदा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.