हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

रेवाड़ी: जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग की रॉड माकर हत्या - जमीन विवाद में बुजुर्ग हत्या रेवाड़ी सीहा गांव

रेवाड़ी के सीहा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. जिसमें 75 साल के एक बुजुर्ग की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई.

old man murder in land dispute in rewari
old man murder in land dispute in rewari

By

Published : Apr 15, 2020, 3:01 PM IST

रेवाड़ी:सीहा गांव में दो पक्षों के बीच खेत में रास्ते को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस खूनी संघर्ष में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकी दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक अन्य व्यक्ति की भी हालत गंभीर है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला?

मृतक बुजुर्ग भोलू राम के बेटे महिपाल ने बताया कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है. विवाद को लेकर गांव में कई बार ग्रामीणों की बैठक भी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि हमने जमीन खरीदी थी. उन्होंने बताया कि दूसरे पक्षों के लोग जुताई के लिए खेत पर आए. तो उनको हमारे पिता जी ने बोला कि आप हमारी जमीन छोड़ दो और अपनी जमीन की जुताई करो. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए और हमारे घर के सामने आकर हमारे पिता जी पर डंडे से वार किया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग की रॉड माकर हत्या

वहीं इस संबंध में जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सीहा गांव के रहने वाले भोलू राम और लीला राम के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को खेत की जुताई को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि घर आने के बाद फिर से दोनों पक्ष आपस में झगड़ पड़े और एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर लिया. उन्होंने बताया कि इस खूनी संघर्ष में भोलूराम और दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश को गंभीर चोटें लग गई. अन्य लोग भी झगड़े में घायल हो गए. जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने 75 वर्षीय भोलूराम को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है. वहीं दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश की हालत भी गंभीर है. उन्होंने बताया कि मामले में खोल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: पलवल: 13 साल के छात्र ने जन्मदिन पर गुल्लक सीएम कोरोना रिलीफ फंड में दान दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details