हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

पानीपत: दीवार को लेकर पड़ोसियों ने कर दी बुजुर्ग की पिटाई - पानीपत क्राइम न्यूज

पानीपत के नंगलखेड़ी गांव में दीवार को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसियों ने एक बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस जांच कर रही है.

neighbors beat old man for wall dispute in panipat
दीवार को लेकर पड़ोसियों ने कर दी बुजुर्ग की पिटाई

By

Published : Jan 16, 2021, 6:08 PM IST

पानीपत:जिले के गांव नंगलखेड़ी में दीवार को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसी दंपत्ति ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बुजुर्ग के साथ मारपीट की. ये मामला 2 महीने पहले का है. जिसकी सुनवाई एस.डी. एम की अदालत में चल रही थी. अदालत के आदेश पर थाना औद्योगिक सैक्टर-29 में केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू दी है. पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया कि मामला केवल मारपीट का है. कोई लूटपाट नहीं हुई है.

इस संबंध में गांव नांगल खेड़ी निवासी सुखबीर सिंह (50) ने बताया कि गांव में उसके 2 मकान हैं. पुरानी बस्ती वाले मकान को उसने किराए पर दे रखा है. जबकि गांव के बाहर वाले मकान में वो खुद रहते हैं. पीड़ित का आरोप है कि गत 16 नवंबर को वो अपने पुरानी बस्ती वाले मकान पर जा रहा था. तभी साथ लगते मकान में रहने बाले पड़ोसी ईश्वर सिंह ने उसे जबरन अपने मकान के भीतर खींच लिया. जहां पर पड़ोसी ने अपनी पत्नी व बेटी के साथ मिलकर उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. जब उसने बचाव में शोर मचाया, तो एक किराएदार वहां आया और उन्हें छुड़ाने लगा. जिस पर आरोपियों ने उसे भी मारा-पीटा.

ये भी पढ़ें: हिसारः वाहनों की चेकिंग पर युवकों ने RTA के एएसआई और एसपी से की मारपीट, फाड़ी वर्दी

आरोपियों ने उसे धमकी दी कि वो कागज पर ये लिखकर दे कि दीवार में उनका हिस्सा है, वर्ना वो उसे जान से मार देंगे. उसे खत्म करने के लिए ही किडनैप किया गया है. आरोपियों ने उसे ये भी धमकी दी कि वो मकान के सपने छोड़, यमलोक की तैयारी कर ले. पीड़ित का आरोप है कि मारपीट करते वक्त आरोपियों ने उसकी जेब से 6050 रुपए भी लूट लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details