हिसार:नारनौंद अनाज मंडी के वेयर हाउस के गोडाउन कीपर ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने तीन लोगों को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
वार्ड 11 निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई 37 वर्षीय सत्येंद्र वेयर हाउस कारपोरेशन बरवाला में गोडाउन कीपर के पद पर तैनात था. करीब 10 दिन से रेगुलर ड्यूटी अनाज मंडी नारनौंद में बतौर पर्चेजर कार्यरत था. दो दिन से उसका भाई मानसिक रूप से परेशानी में था.
नारनौंद अनाज मंडी के पर्चेजर ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या कुछ दिन पहले सत्येंद्र ने फोन कर बताया कि उसके ऊपर दुकान नंबर 17 के मालिक कुलदीप गौतम, दुकान नंबर आठ के मालिक वेद प्रकाश उर्फ बेदड़ और उसके साथ तैनात कर्मचारी रविंद्र जो कि वेयरहाउस में ड्यूटी पर है, तीनों ने मिलकर उसके खिलाफ झूठी साजिश रच कर उच्च अधिकारियों को उसकी झूठी शिकायत कर रहे हैं. इसलिए वो इस कलंक के साथ वह जीना नहीं चाहता. जिसके बाद उसके ने इन तीनों से तंग आकर जहरीला पदार्थ निकलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इन तीनों ने उसके भाई को ड्यूटी के दौरान प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया है.
जांच अधिकारी दलबीर सिंह ने कहा मृतक के भाई के बयान पर तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:कैथल से अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार, 6 लाख की अफीम बरामद