हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

फरीदाबाद: दोस्त की हत्या करने वाले चारों आरोपी दोस्त गिरफ्तार - फरीदाबाद नाचोली हत्या न्यूज

फरीदाबाद के नाचोली में चार दोस्तों द्वारा अपने एक दोस्त की हत्या करने के मामले में पुलिस ने चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Murder accused arrested in Faridabad
नाचोली गांव में दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2020, 5:42 PM IST

फरीदाबाद: जिले के नाचोली में चार दोस्तों द्वारा अपने एक दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीते 8-9 अक्टूबर की रात नाचोली गांव में जन्मदिन पार्टी के दौरान चार दोस्तों ने मामूली कहासुनी के चलते अपने एक दोस्त की लाठी डंडों के पिटाई कर दी. जिसके चलते अनीश नामक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद चारों दोस्त मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. आखिरकार चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीपी हेडक्वाटर आदर्शदीप सिंह ने बताया कि अनीश नामक शख्स की हत्या उसके ही चार दोस्तों ने जन्मदिन पार्टी के दौरान की थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नाचोली गांव में दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि प्रदेश में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस प्रशासन और सरकार अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो हत्या, लूट, रेप की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:JJP प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details