हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

सोनीपत में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मुंशी की ईंटो से पीटकर हत्या - murder in Sonipat

सोनीपत के गन्नौर में ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मुंशी राजकुमार की किसी अज्ञात ने ईंटों से पीटकर हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Munshi murder in Sonipat
सोनीपत में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मुंशी की ईंटों से पीटकर हत्या

By

Published : Dec 21, 2019, 10:13 PM IST

सोनीपत :जिले में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन हो रही हत्याओ ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं. ताजा मामला जिले के गन्नौर का है जहां पर एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मुंशी की ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच कर रही है.

मुंह और सिर पर किया गया ईंटों से वार
मृतक राजकुमार पानीपत के नौल्था गांव के रहने वाले 65 साल के थे. जो कि फिलहाल गन्नौर के गांधीनगर में रहते थे. सुबह उनका शव भट्ठे के कार्यालय में खून से लथपथ मिला. पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर आकर शव की जांच की. गन्नौर थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि राजकुमार के सिर और मुंह पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. उन्होंने बताया कि इससे एसा प्रतित होता है कि किसी ने ईंटों से पीट-पीट कर राजकुमार की हत्या की है.

सोनीपत में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मुंशी की ईंटों से पीटकर हत्या
इसे भी पढ़ें: यमुनानगर में खून से लथपथ मिला 65 वर्षीय बजुर्ग का शव, आरोपी गिरफ्त से बाहर

मामले के बारे में बताते हुए गन्नौर थाना प्रभारी बदन सिंह ने कहा कि मृतक के भाई धर्मवीर की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details