फतेहाबाद:जाखल में शुक्रवार को नगर पालिका चेयरमैन के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था. इसके लिए सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी. मगर इससे पहले ही नगर पालिका चेयरपर्सन सीमा रानी के ससुर चेयरमैन प्रतिनिधि नोहर चंद ने नगर पालिका के चेयरमैन के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जैसे ही इस घटना का पता चला तो नगरपालिका कार्यालय में हंगामा हो गया. परिवार जन मौके पर पहुंचे व गहरे शोक में विलाप करने लगे. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची व साक्ष्य जुटाने में लग गई.
जाखल में नगर पालिका चेयरपर्सन सीमा रानी के ससुर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या फिलहाल इस मामले को लेकर अभी तक किसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. मगर ये माना जा रहा है कि नोहर चंद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मानसिक रूप से परेशानी में चल रहे थे.
नोहर चंद का परिवार इस मामले को लेकर अदालत में भी गया था. जिस पर अदालत ने अभी तक की जानकारी के अनुसार जनवरी माह की तारीख दी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:जमीन के लिए रिटायर्ड फौजी ने पिता पर तानी रिवॉल्वर, केस दर्ज