हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

युवती के अपहरण को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना - दीपेंद्र हुड्डा ट्वीट झज्जर अपहरण

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने झज्जर में लड़की को दिनदहाड़े अगवा कर लेने के मामले में सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है.

MP deepender hooda tweet for girl kidnapping in jhajjar
झज्जर में युवती के अपहरण को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jun 12, 2020, 4:30 PM IST

चंडीगढ़:कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'महज नारे देने से बेटियों की सुरक्षा निश्चित नहीं हो सकती. इसके लिए कानून व्यवस्था को गम्भीरता से लेना होगा. झज्जर में दिनदिहाड़े एक बेटी का अपहरण बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है. प्रदेश में रोज 39 महिला अपराध,5 बलात्कार,14 अपहरण के मामले सामने आते हैं'

बता दें कि, झज्जर में दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने युवती का अपहरण कर लिया और फरार हो गए. अपहरणकर्ताओं ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब युवती अपनी मां के साथ सिलाई सेंटर से घर जा रही थी. अपहरण की ये घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

ये भी पढ़ें:सिरसा: कुख्यात तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता के घर पहुंची NIA की टीम

फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. हालांकि अभी तक युवती और बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details