चंडीगढ़:कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'महज नारे देने से बेटियों की सुरक्षा निश्चित नहीं हो सकती. इसके लिए कानून व्यवस्था को गम्भीरता से लेना होगा. झज्जर में दिनदिहाड़े एक बेटी का अपहरण बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है. प्रदेश में रोज 39 महिला अपराध,5 बलात्कार,14 अपहरण के मामले सामने आते हैं'
बता दें कि, झज्जर में दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने युवती का अपहरण कर लिया और फरार हो गए. अपहरणकर्ताओं ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब युवती अपनी मां के साथ सिलाई सेंटर से घर जा रही थी. अपहरण की ये घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.