हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

घर से बाहर बैठे बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्त से बाहर - हिंदी समाचार

बाल्मीकि मोहल्ले में शनिवार को 8 लोगों ने घर के बाहर बैठे 53 वर्षीय बुजुर्ग राजकुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

रोते-बिलखते घरवाले

By

Published : Mar 17, 2019, 5:47 PM IST

हिसार: बाल्मीकि मोहल्ले में शनिवार को 8 लोगों ने घर के बाहर बैठे 53 वर्षीय बुजुर्ग राजकुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. झगड़े की वजह मृतक के छोटे बेटे और मुख्य आरोपी की बेटी के बीच प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है.

मृतक राजकुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस की तरफ से मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

रोते-बिलखते घरवाले

जांच अधिकारी कंवर सिंह ने बताया कि मामला शनिवार शाम 7 बजे का है जब मृतक राजकुमार अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. मृतक राजकुमार के साथ दीपक और विनोद आदि 8 लोगों ने झगड़ा किया जिसमें राजकुमार की मौत हो गई.

कंवर सिंह, जांच अधिकारी

कंवर सिंह ने कहा कि हालांकि उनके पास इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. कंवरपाल के अनुसार सीआईए सहित कई टीमें छापेमारी कर रही है और संभवत जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details