गुरुग्राम: सोहना के भोंडसी थाना एरिया में स्थित रायसीना गांव में शुक्रवार की देर रात खेत में पानी लगा रहे जाकिर नामक 30 वर्षीय युवक को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मार दी. जो कि युवक के गुप्तांग पर जा लगी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
जिसके बाद युवक ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.