झज्जर:बहादुरगढ़ के कानोंदा गांव में तीन-चार बदमाशों ने घर में घुसकर मां और बेटे को गोली मार दी. इस वारदात में मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेटे मंजीत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मंजीत की हालत ठीक है. पुलिस ने मंजीत के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल मामला शनिवार सुबह 6 बजे का है. जब मंजीत अपने घर में सो रहा था. वहीं मंजीत की मां घर के आंगन में काम कर रही थी. उसी दौरान तीन से चार अज्ञात युवक आए और मृतका से उसके बेटे के बारे में पूछा. जिसके बाद आरोपी मंजीत के घर के अंदर आ गए. जब तक मृतका कुछ समझ पाती तब तक आरोपियों ने मंजीत पर गोली चला दी.
मंजीत को बचाने के लिए मां पड़ोसियों को आवाज देने लगी. तभी आरोपियों ने मंजीत की मां को दो गोली मार दी. वारदात में मंजीत की मां की मौके पर ही मौत हो गई. गोली मारने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.