हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

फतेहाबाद: टोहाना के हिसार रोड पर बदमाशों ने व्यापारी को लूटा, जांच में जुटी पुलिस - robbery from businessman in fatehabad

पीड़ित दिल्ली से अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में दो युवकों ने उसका मफलर से गला दबाकर उसके जेब से 62 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने टोहाना थाने में मामला दर्ज कराया है.

miscreants looted 62 thousand rupees from businessman in tohana
टोहाना के हिसार रोड पर बदमाशों ने व्यापारी से 62 हजार छीने

By

Published : Jan 26, 2020, 6:50 PM IST

फतेहाबाद:टोहाना के हिसार रोड स्थित टाउन पार्क के पास से गांव रत्ताखेड़ा के निवासी इन्द्र कुमार से बदमाशों ने 62 हजार 200 रुपये छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है वारदात ?
टोहाना के गांव रत्ताखेडा के रहने वाले इन्द्र कुमार ने टोहाना शहर थाना में शिकायत दी है कि वो 25 जनवरी को सुबह करीबन 10 बजे दिल्ली से भैंस बेच कर वापस अपने गाँव जा रहा था. रास्ते में दो लड़कों ने उसे पीछे से आकर पकड़ लिया.

टोहाना के हिसार रोड पर बदमाशों ने व्यापारी से 62 हजार छीने

इसे भी पढ़ें : रेवाड़ी: चोरों ने घर से हजारों की नकदी और ज्वेलरी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि एक ने उसकी जेब में से 62200 रू निकाल लिये और दूसरे लड़के ने मेरे गले में मफलर जोर से खींच दिया. जिससे मेरा दम घुटने लगा. जिसके बाद आरोपियों ने उससे सारे पैसे छीन कर मौके से भाग गये. पीडि़त व्यापारी ने दोनों आरोपी युवकों की पहचान भी बताई है.

वारदात के बाद इन्द्र कुमार टोहाना पुलिस थाने में शिकायत दी . पुलिस ने इस मामले में धारा 379ए /34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details