पंचकूला:जिले के रायपुर रानी के नजदीक गांव गढ़ी कोटाहा रोड पर गन प्वॉइंट की नोक पर लूट का मामला सामने आया है. लूट की वारदात एक कैंटर चालक से हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रायपुर रानी थाना प्रभारी यशदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को एक कैंटर चालक से हुई लूट की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
कार सवार बदमाशों ने गन प्वॉइंट पर कैंटर चालक से किए 14 लाख रुपये की लूट उन्होंने बताया कि पीड़ित कैंटर चालक जगाधरी से मंडावाल की ओर जा रहा था. उसके पास दीपावली से लेकर अब तक की स्क्रैप की लगभग 14 लाख रुपये की पेमेंट थी. कैंटर चालक जब गढ़ी कोटाहा गांव के नजदीक पहुंचा, तो एक ऑल्टो गाड़ी ने उसको ओवरटेक कर रोक लिया. उसके बाद ऑल्टो कार से तीन युवकों ने गन प्वॉइंट पर उसके पास से 14 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित कैंटर चालक की शिकायत पर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. ताकि आरोपीयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
ये भी पढ़ें:पलवल: फाइनेंस कंपनी चोलामंडल में लाखों रुपये की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार