चरखी दादरी:क्रेशर जोन में पहाड़ चलाने के लिए बदमाशों द्वारा क्रशर यूनियन के जिला प्रधान सोमबीर घसोला से 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांग की गई थी. इसी मामले को लेकर जिलेभर के क्रेशर मालिक बदमाशों के गांव में सुलह के लिए पहुंचे. तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.
फायरिंग में दो क्रेशर मालिकों को गोलियां लगी. बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. जबकि दोनों घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. डीएसपी बली सिंह सहित भारी पुलिस बल ने मौके पर जांच की और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
चरखी दादरी में क्रेशर यूनियन जिला प्रधान पर बदमाशों ने फायरिंग की दरअसल बुधवार को कई बदमाशों ने क्रेशर यूनियन के जिला प्रधान सोमबीर घसोला के खेड़ी बत्तर स्थित प्लांट पर पहुंचकर श्रमिकों को प्रधान का फोटो दिखाते हुए धमकी दी थी कि अपने मालिक को बता देना कि अगर पहाड़ चलाना है तो 10 करोड़ रुपए भिजवा दें. इसी मामले को लेकर गुरुवार को क्रेशर यूनियन के पदाधिकारी एकत्रित होकर बदमाशों के गांव कलियाणा में सरपंच के घर गए थे.
मामले को लेकर बातचीत चल रही थी. इसी दौरान कई बदमाश मीटिंग में पहुंचे और ताबड़तोड़ कई फायरिंग की. फायरिंग के दौरान क्रेशर मालिक विनय व पप्पू को गोलियां लगी. जबकि कई को छर्रे भी लगे. हमले के बाद बदमाश क्रेशर यूनियन के प्रधान को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. फायरिंग में घायल दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.
क्रशर प्रधान सोमबीर घसोला ने बताया कि बदमाशों द्वारा 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. जिसकी शिकायत पुलिस में दी गई. मामले का सुलह करवाने उनके गांव में पहुंचे, तो क्रेशर मालिकों पर ही गोलियां चला दी. इस हमले में वो बाल-बाल बच गए. वहीं उसके दो साथियों की गोली लगने से हालत गंभीर बनी है.
वहीं डीएसपी बली सिंह ने बताया कि बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की है. कई खाली खोल भी बरामद किए गए हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:सोनीपत में हथियार के बल पर लूट की घटना में संलिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार