करनाल:सीएम सिटी मेंअपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना चोरी, डकैती और लूट के कई मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को नेहरू प्लेस मार्केट में तब सनसनी मच गई, जब तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओपीसी ज्वैलर्स के बाहर हवाई फायरिंग की और भाग गए. तीनों बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए.
स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे बदमाश
चश्मदीद राजीव ने बताया कि मामला शुक्रवार दोपहर का है. जब बाजार में भीड़ थी और लोग सामान खरीद रहे थे. तभी तीन बदमाश सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में आकर ओपीसी ज्वैलर्स के बाहर उनके एक कर्मचारी से मारपीट करते हैं.
मारपीट होते देख ज्वैलर्स के गार्डस दुकान से बाहर निकले. गार्डस को देख बदमाश हवाई फायरिंग कर भाग निकलते हैं. तीनों बदमाश जिस गली से भाग निकलते हैं उसमें सीसीटीवी लगा हुआ था. जिसमें तीनों बदमाश कैद हो गए.
करनाल के नेहरू प्लेस में बदमाशों ने की दिन दहाड़े फायरिंग. वहीं पुलिस कप्तान सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि बदमाश ज्वैलर्स की दुकान को लूटने के इरादे से आए थे या फिर किसी कर्मचारी के साथ उनकी कोई रंजिश थी, ये सब जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले को ट्रेस करने के लिए जांच टीम बैठा दी है और शहर में नाकेबन्दी भी कर दी है.
करनाल की मार्केट में इस तरह की वारदात के बाद आम जनता में दहशत है क्योंकि होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में मार्केट में भीड़ ज्यादा रहती है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले को ट्रेस करने के लिए जांच टीम बैठा दी है. अब देखना ये होगा कि पुलिस इनको कब तक पकड़ पाती है.
इसे भी पढे़ं:फतेहाबाद: बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे युवक की हत्या, शराब के नशे में वारदात को दिया अंजाम