हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

पलवल में जूस के पैसे मांगने पर दुकानदार को पीटा, CCTV में कैद वारदात

पलवल में एक जूस दुकानदार को बदमाशों ने सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने जूस पिलाने के पैसे मांग लिए. दुकानदार पर हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

miscreants attacked shopkeeper for demand money in palwal
पलवल में जूस के पैसे मांगने पर दूकानदार को बदमाशों ने पीटा

By

Published : Sep 14, 2020, 7:24 PM IST

पलवल: जिला लघु सचिवालय तिराहा पर स्थित एक जूस की दुकान के दुकानदार पर सोमवार को बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. बदमाशों द्वारा जूस दुकानदार की पिटाई की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद कैंप थाना पुलिस ने घायल दुकानदार के बयान पर तीन नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, ये बदमाश पिछले करीब 10 दिनों से दुकान पर जूस पीने आ रहे थे. रविवार को भी ये बदमाश जूस पीने दुकान पर पहुंचे. तो दुकानदार ने उनसे पैसे मांग लिए. जिसके बाद बदमाश दो से तीन कार में सवार होकर दुकान पर आए और दुकानदार पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया. बदमाशों के इस हमले में दुकानदार को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं.

पलवल में जूस के पैसे मांगने पर दुकानदार को बदमाशों ने पीटा

दुकानदार दीपक ने बताया कि करीब एक दर्जन बदमाशों ने दुकान में घुसकर उनके साथ मारपीट की. वहीं गेट के बाहर खड़े बाकी बदमाशों के पास तलवार और पिस्तौल जैसे खतरनाक हथियार भी थे. उन्होंने कहा कि पुलिस को रिपोर्ट लिखा दी है और सीसीटीवी भी पुलिस को दे दिया है.

वहीं कैंप थाना प्रभारी यादराम ने बताया पीड़ित ने कुशलीपुर निवासी प्रदीप, दीपक और आकाश नामक युवक की पहचान कर ली है और बाकी उसके साथी थे. हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि, इससे पहले भी जिले में अंडे की रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति की हत्या इसलिए कर दी गई. क्योंकि कुछ बदमाशों से अंडा विक्रेता ने अंडे के पैसे मांग लिए थे. अंडों की मामूली कीमत अंडा विक्रेता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें:पलवल: एन्टी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ ने 5 वाहन चोरों को किया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details