पलवल: जिले में बदमाशों के हौसलें इतने बुलंद हो गए हैं कि वो कहीं भी किसी पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. होडल में पिछले चार दिनों के अंदर तीन जगह पर हुई गोलीबारी की घटनाओं को अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई कि गुरुवार रात के समय बदमाशों ने किन्नरों के घर पर हमला कर दिया. हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
किन्नर समाज के लोगों ने बताया कि उनके ऊपर हमला हुआ है, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि रात के समय छह से सात नकाबपोश बदमाश लाठी-डंडों से लैस होकर उनकी पांडवान कॉलोनी में आए और उन पर हमला कर दिया, लेकिन गनीमत रही कि उस समय सभी किन्नरों के मकान का ताला लगा हुआ था. इसलिए किसी को कोई चोट नहीं आई.