हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

होडल में बदमाशों ने किया किन्नरों पर हमला, CCTV में कैद वारदात - किन्नरों पर हमला सीसीटीवी पलवल होडल

पलवल के होडल में कुछ बदमाशों ने किन्नरों के ऊपर हमला कर दिया. गनीमत रही कि सभी किन्नरों के घर का दरवाजा बंद था. जिससे किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ.

miscreants attacked kinnar in hodal palwal
पलवल के होडल में बदमाशों ने किया किन्नरों पर हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद

By

Published : Sep 18, 2020, 6:34 PM IST

पलवल: जिले में बदमाशों के हौसलें इतने बुलंद हो गए हैं कि वो कहीं भी किसी पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. होडल में पिछले चार दिनों के अंदर तीन जगह पर हुई गोलीबारी की घटनाओं को अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई कि गुरुवार रात के समय बदमाशों ने किन्नरों के घर पर हमला कर दिया. हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

किन्नर समाज के लोगों ने बताया कि उनके ऊपर हमला हुआ है, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि रात के समय छह से सात नकाबपोश बदमाश लाठी-डंडों से लैस होकर उनकी पांडवान कॉलोनी में आए और उन पर हमला कर दिया, लेकिन गनीमत रही कि उस समय सभी किन्नरों के मकान का ताला लगा हुआ था. इसलिए किसी को कोई चोट नहीं आई.

पलवल के होडल में बदमाशों ने किया किन्नरों पर हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद

इस बारे में कुमकुम किन्नर ने बताया कि उनके ऊपर जिसने हमला कराया है, उसका नाम गीता किन्नर है. गीता किन्नर का असली नाम कौसर अली है. उसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं. गीता के खिलाफ यूपी में और उत्तराखंड में हत्या का मामला दर्ज है. इसी गीता किन्नर ने ही उनकी सखी किन्नर की हत्या कराई थी. जो उस हत्या मामले में मुख्य गवाह है.

कुमकुम किन्नर ने बताया कि उनके ऊपर हुए हमले की शिकायत उन्होंने होडल थाने में दे दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें:भिवानी: फूल पुरा गांव में पंचायती जमीन को लेकर भिड़े दो पक्ष, कई लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details