हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

कुरुक्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद, सरेराह डॉक्टर पर हथियारों से हमला कर लूट लिए 35 हजार - कुरुक्षेत्र में डॉक्टर पर हमला

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अपराधियों रात 9 बजे राह चलते डॉक्टर पर हथियारों से हमला कर घायल कर दिया. अपराधी डॉक्टर से 35 हजार रुपये की नकदी छीनकर फरार हो गए.

अपराधियों ने डॉक्टर पर हमला कर लूटा

By

Published : Nov 16, 2019, 1:41 PM IST

कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि राह चलते लोगों को लूट रहे हैं. ताजा मामला गांव गोविन्द माजरा का है जहां अपराधियों ने डॉक्टर राजेन्द्र को रोड पर ही घेरकर उनसे लूटपाट की. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

बाइक से टक्कर मार कर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
राजेंद्र ने बताया कि देर रात 9 बजे के करीब वो अपने बाइक से जा रहे थे. तभी एक मारुती कार में चार से पांच लड़के उनका पीछा करते हुए आए और कार से साइड मारकर उन्हें गिरा दिया. जिसके बाद सभी अपराधी कार से बाहर निकले और हॉकी से उनको पीटने लगे. राजेन्द्र ने बताया कि उनको पीटने के बाद उनके पास नकद पड़े 35 हजार रुपये को लूट कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

अपराधियों ने डॉक्टर पर हमला कर लूटा


आए दिन हो रही अपराधिक घटनाएं

वहीं पुलिस जांच अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि डॉक्टर राजेंद्र के बयान पर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: रतनगढ़ गांव के पास मिली युवक की अधजली लाश, ज्वलनशील पदार्थ से जलाने की आशंका


आए दिन हो रही लूट और अपराध की घटनाएं सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं. जिससे लोगों के मन में अपराधियों के प्रति भय बढ़ता है. पिछले दिनों भी एक युवक को अपराधियों ने जलाकर मार डाला था और शव को रोड पर फेंक कर फरार हो गए थे. मामले में पुलिस अभी भी खाली हाथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details