कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि राह चलते लोगों को लूट रहे हैं. ताजा मामला गांव गोविन्द माजरा का है जहां अपराधियों ने डॉक्टर राजेन्द्र को रोड पर ही घेरकर उनसे लूटपाट की. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
बाइक से टक्कर मार कर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
राजेंद्र ने बताया कि देर रात 9 बजे के करीब वो अपने बाइक से जा रहे थे. तभी एक मारुती कार में चार से पांच लड़के उनका पीछा करते हुए आए और कार से साइड मारकर उन्हें गिरा दिया. जिसके बाद सभी अपराधी कार से बाहर निकले और हॉकी से उनको पीटने लगे. राजेन्द्र ने बताया कि उनको पीटने के बाद उनके पास नकद पड़े 35 हजार रुपये को लूट कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
आए दिन हो रही अपराधिक घटनाएं