पंचकूला: जिले में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 30 सितंबर को महिला थाने में पीड़िता की दादी ने शिकायत दी थी और शिकायत में बताया था कि रात को खाना खाकर वह सो गई थी. रात करीब 1 बजे जब उसकी आंख खुली तो उसकी पोती चारपाई पर नहीं थी. जिसके बाद उसने पोती को आसपास और शौचालय की तरफ ढूंढा तो वह नहीं मिली.
नाबालिग पीड़िता की दादी ने शिकायत में बताया कि सुबह करीब 4 बजे जब वो शौचालय की तरफ गई. तो उसने वहां देखा कि उसकी पोती बेहोशी की हालत में पड़ी है. जब उसकी पोती को होश आया. तो उसने उन्हें बताया कि वो रात को शौचालय गई थी. जहां आरोपी अंकित उसे जबरन उठाकर अपने घर की छत पर ले गया और वहां उसके साथ गलत काम किया. इसके बाद वापस शौचालय के पास छोड़ गया.