हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

भिवानी में नाबालिग ने कंपनी अधिकारियों पर लगाया रेप के आरोप - minor female employee rape bhiwani

हिसार की नाबालिग युवती ने एक निजी कंपनी के अधिकारियों पर पैसे ऐंठने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

minor female employee accuses company officials of rape in bhiwani
भिवानी में नाबालिग कर्मचारी ने कंपनी अधिकारियों पर लगाया रेप के आरोप

By

Published : Mar 9, 2020, 11:01 PM IST

भिवानी:हिसार की एक नाबालिग युवती ने एक निजी कंपनी पर नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐंठने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस नाबालिग कर्मचारी का आरोप है कि उससे एजेंट बनवाने के नाम पर सात महीने में डेढ़ लाख रूपये ऐंठ लिए.

नाबालिग ने आरोप लगाया है कि पैसे मांगने पर कंपनी के पांच अधिकारी और कर्मचारियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

भिवानी में नाबालिग कर्मचारी ने कंपनी अधिकारियों पर लगाया रेप के आरोप

क्या है मामला ?

हिसार जिला के एक गांव की नाबालिग लड़की को भिवानी अनाज मंडी स्थित कपड़े बेचने की एक ऑनलाइन कंपनी मों नौकरी लगवाने का झांसा दिया. पीड़ित नाबालिग ने आरोप लगाया है कि उसे कंपनी में ज्वाइनिंग के नाम पर 50 हजार रुपये लिए गए और ऐजेंट बनाने पर 50 हजार रुपये अलग से लिए गए. करीब 6-7 महीनों तक ना तो कोई वेतन दिया गया. जब उसने पैसे वापस मांगे, तो डरा धमका कर कंपनी के पांच कर्मचारी और अधिकारियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में उसकी बजाय आरोपियों का पक्ष लिया.

वहीं इस मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर वीरेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि हिसार की नाबालिग पीडि़ता की शिकायत पर सिटी थाना में मामला दर्ज कर जांच की गई. इसमें निजी कंपनी के एक कर्मचारी को आरोपी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि नाबालिग युवती की शिकायत पर अन्य आरोपियों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: पानीपत: झूठे रेप केस में ब्लैकमेल करने की आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details