हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

सोनीपतः मामा के घर आया 15 वर्षीय किशोर लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - नाबालिग लड़का अपहरण खरखौदा

खरखौदा के पिपली गांव में एक किशोर लापता हो गया है. परिजनों ने किशोर का अपहरण होने की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है.

minor boy kidnapped  in pipli village of kharkhauda
खरखौदा के पिपली गांव में नाबालिग लड़के का अपहरण

By

Published : Aug 8, 2020, 9:27 PM IST

सोनीपत:खरखौदा के पिपली गांव में अपने मामला के घर आया 15 साल का एक किशोर लापता हो गया है. अपहृत किशोर की पहचान उमेश के तौर पर हुई है. परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अपहृत किशोर की मां प्रमिला ने बताया वो डीघल गांव की रहने वाली है और पिपली में उसका मायका है. वो अपने दो लड़कों 18 वर्षीय मोनू व 15 वर्षीय उमेश के साथ मायके में ही आई हुई थी. गुरुवार को एक फोन आने पर उसका लड़का दोपहर करीब ढ़ाई बजे घर से बगैर किसी को कुछ बताए चला गया.

शाम को उसके लड़के का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि वह ठीक है और जल्द ही घर आ जाएगा, लेकिन अभी तक वो वापस नहीं लौटा है. प्रमिला ने बताया कि उन्हें सक है कि किसी ने उसके बच्चे का अपहरण कर लिया है.

बता दें कि, प्रमिला गांव के पूर्व सरपंच रामनिवास की बहन है. जो कि हाल ही में गांव के ही एक युवक की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: पीएम आवास योजना के तहत लोगों से रुपये ठगने का आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details