हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

भिवानी: फांसी पर लटकी मिली विवाहिता, परिजनों ने लगाया पति पर हत्या का आरोप - बैंक कॉलोनी में फांसी पर लटकी मिली विवाहिता

मृतका के भाई फिरोज और मां मुन्नी ने मृतका के पति सुरेंद्र पर आरोप लगाया है कि पैसे के लालच में सुरेंद्र ने जरीना को मारकर फांसी के फंदे पर टांग दिया. इसके साथ ही जरीना के परिजनों ने इसके पीछे पड़ोस की एक महिला की मिलीभगत होने का आरोप लगाया है.

married woman hanged in bhiwani
फांसी पर लटकी मिली विवाहिता, परिजनों ने लगाया पति पर हत्या का आरोप

By

Published : Jan 26, 2020, 7:37 PM IST

भिवानी:एक तरफ जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस की धुम में झुम रहा था. वहीं भिवानी में एक विवाहिता फांसी के फंदे पर लटक रही थी. परिजनों का आरोप है कि पति पत्नी में आपसी कहासुनी के चलते मृतका जरिना के पति ने उसे मार कर फांसी पर लटका दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है मामला ?
चरखी दादरी के कपूरी गांव निवासी जरीना की शादी भिवानी में हुई थी. जरीना दो बच्चों की मां थी. बावजूद इसके उसने अपने पति और दोनों बच्चों को छोड़कर तीन साल पहले बैंक कॉलोनी निवासी सुरेंद्र के साथ प्रेम विवाह किया था. जरिना के परिजनों ने सुरेंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरेंद्र बाइक और प्लाट की मांग को लेकर जरिना को शुरू से ही तंग करता था.

फांसी पर लटकी मिली विवाहिता, परिजनों ने लगाया पति पर हत्या का आरोप

इसे भी पढ़ें: भिवानी में नव-विवाहिता चढ़ी दहेज की बली, परिजनों ने लगाए ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप

मृतका के परिजनों ने बताया कि उसके पास फोना आया कि जरिना से मिलने आएं. जरूरी काम है. परिजनों ने बताया कि जब वो जरिना के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वो फांसी के फंदे पर लटक रही थी. मृतका के भाई फिरोज और मां मुन्नी ने बताया कि आपसी कहासुनी और पैसे के लालच में सुरेंद्र ने जरिना को मारकर फांसी के फंदे पर टांग दियाय इसके साथ ही जरिना के परिजनों ने इसके पीछे पड़ोस की एक महिला की मिलीभगत होने का आरोप लगाया है.

मामले के बारे में सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचवाया. मामले की जांच कर रहे एएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका जरिना की मां मुन्नी की शिकायत पर मृतका के पति बैंक कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. उन्होंन बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के दौरान जो सच्चाई सामने आएगी उसके आधार पर आगामी कार्यवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details