हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

सिरसा के रंगड़ी गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या - रंगड़ी गांव युवक हत्या

सिरसा के रंगड़ी गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक युवक पंजाब के पटियाला जिले का रहने वाला था. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

rangadi village murder due to love affair in sirsa
रंगड़ी गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या

By

Published : Jun 15, 2020, 8:45 PM IST

सिरसा:जिले के रंगड़ी गांव में स्थित ईंट-भठ्ठे पर रविवार की रात प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की नुकीले हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह और डीएसपी नरसिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर दो भाईयों सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक पंजाब के पटियाला जिले के खरवा गांव निवासी प्रवीण कुछ समय से रंगड़ी गांव में स्थित ईंट-भठ्ठे पर काम करता था. प्रवीण का भठ्ठे पर ही काम करने वाली बिहार निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बारे में युवती के भाईयों को पता चल गया. जिसके बाद युवती के भाई और कुछ अन्य युवकों ने प्रवीण पर नुकीले हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी.

रंगड़ी गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या.

ये भी पढ़ें: भिवानी: चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, सोने-चांदी के जेवर व नकदी चुराई

सदर थाना से जांच अधिकारी रामकुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया. पूछताछ में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में संजय, गोविंद और कुछ अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details