पलवल:जिले के हलके होडल में पांडुवन मंदिर के पास स्थित कच्चे रास्ते पर एक 40 साल के व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने युवक की हत्या कर जिंदा जला दिया. जब आस-पास के लोगों ने ज्वार की पुलियों में से धुआं उठता देखा तो वो मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचने पर लोगों ने देखा की एक शव जो लगभग पूरी तरह से जल चुका था, उसमें से धुआं उठ रहा है. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर शिनाख्त के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन जिस तरह से युवक की हत्या कर उसे जलाया गया. उससे इलाके में सनसनी जरूर फैल गई है.
होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि उनको सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक को जलाया गया है और उसकी मौत हो चुकी है. सूचना के बाद वो मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि ज्वार की पुलियों में आग लगाकर एक युवक की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि इस युवक की पहले हत्या की गई है. उसकी शिनाख्त ना हो पाए. इसलिए उसे जलाया गया है.