हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

सोहना: बंद कॉलोनी में हुई हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार - बंद कॉलोनी मर्डर आरोपी गिरफ्तार सोहना

सोहना पुलिस ने बंद कॉलोनी में हुए हत्या मामले में आरोपी को मेरठ बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

main accused of band colony murder case arrested by sohna police
सोहना पुलिस ने बंद कॉलोनी में हुई हत्या मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2020, 7:18 PM IST

गुरुग्राम:सोहना पुलिस ने बंद कॉलोनी में हुई हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए सोहना पुलिस दो दिनों से मेरठ में डेरा डाले हुई थी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

गौरतलब है कि बीती छह अगस्त की रात को सोहना की बंद कॉलोनी में आरोपी पप्पू उर्फ चुआ ने दो महिलाओं सहित चार लोगों के साथ मिलकर बबलू नामक व्यक्ति की इसलिए हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने अपनी लड़की की शादी उसके लड़के से करने के लिए मना कर दिया था.

सोहना पुलिस ने बंद कॉलोनी में हुई हत्या मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार आरोपी काफी समय से लड़की के पिता पर लड़की की शादी अपने लड़के से कराने का दबाव बना रहा था. जब लड़की के पिता ने शादी से मना किया तो उसने उन्हें बात करने के लिए सोहना की बंद कॉलोनी में में बुलाया. जहां पर आपसी विवाद बढ़ने के बाद आरोपी ने लड़की के पिता को चाकुओं से गोद डाला. जिसकी उपचार के दौरान सोहना के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई थी.

वारदात के बारे में बताते हुए जांच अधिकारी कश्मीर सिंह ने कहा कि अपनी लड़की की शादी से मना करने पर दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों ने लड़की के पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें:जींद में युवक पर बदमाशों ने बरसाई गोली, इलाज के दौरान मौत

सोहना पुलिस ने मामले में वांछित आरोपी पप्पू उर्फ चुआ को मेरठ बस स्टैंड से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. जिसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान पुलिस उस चाकू को बरामद करेगी, जिससे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details