करनाल: निसिंग श्रेत्र में प्लाईवुड व्यापारी के बेटे की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. प्लाईवुड व्यापारी के बेटे विशु का अपहरण कर हत्या करने के मामले में मोस्ट वांटेड राजेंद्र उर्फ जिंदा को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार दिसंबर 2019 को राजेंद्र उर्फ जिंदा ने शहर के एक प्लाईवुड व्यापारी के बेटे का अपहरण करने का प्लान बनाया और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया.
प्लाईवुड व्यापारी के बेटे की हत्या मामले में मुख्य आरोपी 'जिंदा' गिरफ्तार बच्चे का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के परिवार से ढाई लाख रुपये फिरौती की मांग की. बच्चे के परिवार वालों ने अपहरणकर्ताओं को फिरौती की रकम भी दे दी. लेकिन इसके बाद भी अपहरणकर्ताओं ने बच्चे पर रहम नहीं किया और बच्चे को मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी को पकड़ने के लिए मारे गए छापे
मामले के बारे में बताते हुए एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि करनाल पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिनसे पूछताछ के बाद मोस्ट वांटेड जिंदा को पकड़ने के लिए पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी भी कर रही थी. जिंदा को पुलिस ने कैथल के गुहला चीका से गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि जिंदा के पास से पुलिस ने पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी जिंदा पर पांच हजार का इनाम था साथ ही लूट हत्या और डकैती के करीब 25 मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने विशु हत्याकांड की गुत्थी तो सुलझा लिया है लेकिन उसके परिवार ने अपने बेटे को खो दिया. पुलिस अधिकारी का ये भी कहना है कि परिवार की तरफ से पुलिस को जानकारी देने में देरी की गई. उन्होंने कहा कि अगर ये कदम उनकी तरफ से जल्दी उठाया जाता. तो विशु की जान को बचाया जा सकता था.
इसे भी पढ़ें: पंचकूला प्रशासन ने दी 13 हजार लोगों को घर जाने की मंजूरी