हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

यमुनानगर में नकाबपोश बदमाशों ने स्टोन क्रशर पर की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात - loot at stone crusher

यमुनानगर के प्रतापनगर में स्थित ढिलो स्टोन क्रशर पर दो नकाबपोश युवकों ने बंदूक और तलवार की नोंक पर मुंशी और एक युवक को बंधक बनाकर एक लाख रुपये लूट लिए. लूट की वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूटे लाखों रुपये

By

Published : Nov 2, 2019, 10:51 AM IST

यमुनानगर: जिले के थाना प्रतापनगर के अंदर आने वाले कोलिवाला में स्थित ढिलो स्टोन क्रशर पर नकाबपोश युवकों ने बंदूक और तलवार की नोंक पर एक लाख रुपये लूट लिए. लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. स्टोन क्रेशर मालिक विक्रमजीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

सीसीटीवी में लूट की वारदात हुई कैद

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी का वीडियो देखने पर पता चलता है कि दोनों नकाबपोश युवकों में से एक के हाथ में तलवार है और एक के हाथ में पिस्तौल. दोनों युवकों ने क्रेशर पर काम करने वाले युवक को बंधक बनाकर उनसे आलमारी की चाभी मांगने लगे.

loot at stone crasher in yamunanagar

जब आलमारी की चाभी नहीं मिली तो उन नकाबपोश युवकों ने आलमारी तोड़ दी. तभी वहां पर काम कर रहे दूसरा व्यक्ति जाग गया. उसको जागता देख युवकों ने उसपर तलवार और पिस्तौल तान कर उसे भी बंधक बना लिया और आलमारी से एक लाख रुपये लेकर चलते बने. वहीं तलवार लिए हुए एक व्यक्ति ने सीसीटीवी कैमरे पर हमला करते हुए उसे तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें:पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा, लिफ्ट देने के बहाने लूट की वारदात को दिया अंजाम

बंधक बना कर दिए वारदात को अंजाम
मामले के बारे में बताते हुए स्टोन क्रशर मालिक विक्रमजीत सिंह ने कहा कि बीती रात करीब 1.30 बजे के आसपास दो नकाबपोश नौजवान लड़के आये और स्टोन क्रशर पर सोये हुए मुंशी औऱ एक लड़के को बंधक बना लिया.

दोनों नकाबपोश युवकों जिनमें से एक के हाथ में तलवार और दूसरे के हाथ में एक देसी कट्टा था. दोनों ने मुंशी से आलमारी की चाभी मांगी. मुंशी के चाभी नहीं देने पर उन्होंने आलमारी को तोड़ दी और आलमारी में पड़े एक लाख रुपये लेकर भाग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details