हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

पलवल: बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे - बधाई को लेकर किन्नरों में झगड़ा पलवल

पलवल इलाके में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में झगड़ा हो गया. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

kinnars fight on two sides over the area in palwal
बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे

By

Published : Oct 7, 2020, 6:56 PM IST

पलवल:शहर के अलग-अलग इलाकों में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में बुधवार को झगड़ा हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. थाने में भी दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.

पलवल के शेखपुरा मोहल्ला निवासी किन्नर टीना ने बताया कि बधाई मांगने को लेकर उनके इलाके बंटे हुए हैं. हरीनगर निवासी किन्नर पक्षों का ग्रुप पीड़ित के इलाके में आकर बधाई मांगते हैं. जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया.

बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे

पीड़ित किन्नर ने बताया कि मंगलवार की रात को वो अपने निवास पर मौजूद थे. उसी दौरान डोरबेल बजने की आवाज आई. पीड़ित ने जैसे ही दरवाजा खोला. तो दो युवकों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी.

थाना प्रभारी नायब सिंह ने बताया कि पलवल इलाके में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में झगड़ा हो गया. पीड़ित पक्ष की शिकायत मिल चुकी है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और गोली चलने के कोई सबूत मिलते ही उसके तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:पानीपत: यमुना का जल स्तर कम होने से बदमाशों की मौज, चोरी और नशा तस्करी बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details