हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

खरखौदा में नकली शराब बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - illegal liquor factory main accused arrested sonipat

खरखौदा में अवैध नकली शराब फैक्ट्री की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

Kharkhoda illegal liquor factory accused arrested
खरखौदा में अवैध नकली शराब फैक्ट्री में मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 8, 2020, 7:09 PM IST

सोनीपत:जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 35 से ज्यादा पहुंच गई है. अभी भी कई लोग गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती हैं. पुलिस इस मामले में लगातार छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. अभी तक 20 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं कई आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. रविवार को खरखौदा पुलिस ने अवैध जहरीली शराब बनाने में संलिप्त मुख्य आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सोनीपत का रहने वाला है.

इस बारे में खरखौदा एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 4 नवंबर को थाना खरखौदा में नियुक्त उप निरीक्षक पवन कुमार अपनी पुलिस की टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में खरखौदा की सीमा में मौजूद थे. इस दौरान उन्हेंं अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला था कि खरखौदा स्थित एक मकान में अवैध जहरीली शराब बनाने का धंधा चल रहा है.

इस सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा था. नाम व पता पूछने पर आरोपी ने अपनी पहचान अंकित निवासी खाण्डा हाल खरखौदा के रूप में दी थी. जब पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली थी. तो उसके पास से 395 पव्वे अवैध नकली शराब, 8800 पव्वे खाली, एक मशीन, नकली लेबल, नकली होलोग्राम, कैन, जग व कैम्पर बरामद हुए. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया था.

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया था कि वो अवैध शराब को तैयार करके अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करता है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था.

रिमांड के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सरकार शराब घोटाले में सख्ती दिखाती तो शायद ये नौबत नहीं आती- भूपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details