सोनीपत:सिलाना गांव निवासी किसान संदीप ने एसपी, सोनीपत को शिकायत देते हुए फरमाणा चौकी में उसके घर में हुई चोरी की शिकायत दर्ज ना करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि वो चोरों का नाम पता बताने के साथ ही चोरों द्वारा मौके पर छोड़ी गई मोटरसाइकिल भी पुलिस को दे चुका है, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
सिलाना निवासी किसान संदीप का कहना है कि 30 नवंबर को उसके घर के चौबारे में रखे दो एसी व 10 कबूतर चोरी हो गए थे. सुबह जब वो उठा तो पाया कि चोर अपनी मोटरसाइकिल को जोकि बगैर नंबरों की थी, मौके पर ही छोड़ गए हैं. ऐसे में उसने 100 नंबर पर घटना की जानकारी दी.
जब फरमाणा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. तो उसने इसकी सूचना पुलिस को लिखित में दी. साथ ही चोरों द्वारा मौके पर छोड़ी गई मोटरसाइकिल को भी पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद जब उसे पता चला कि उसके घर पर किसने चोरी की है. तो आरोपियों के नाम व सबूत के लिए उनके फोन की रिकार्डिंग भी पुलिस को दी, लेकिन आज तक भी उसके घर हुई चोरी का मामला दर्ज नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: इवनिंग वॉक पर गए पति-पत्नी पर चाकू से हमला, पत्नी की मौत, पति घायल
ऐसे में उसे मजबूरी में एसपी, सोनीपत को गुहार लगानी पड़ी है. इसके साथ ही मामले की शिकायत सीएम विंडो पर भी दी गई है. वहीं मामले में फरमाणा चौकी इंचार्ज दिलावर का कहना है कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है. अगर ऐसा है तो चौकी के स्टाफ से इस बारे में पूछताछ की जाएगी.