जींद:जिले के सफीदों में शुक्रवार देर शाम जिला परिषद चेयरपर्सन परवीन घनघस व बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र घनघस के बेटे नवदीप घनघस ने खुद को गोली मार ली. जिसके बाद उसे सफीदों के निजी अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने के चलते वहां से डॉक्टर ने उसे पानीपत रेफर कर दिया. पानीपत ले जाते समय रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया.
फिलहाल ये खुलासा नहीं हो पा रहा है कि इस आत्महत्या के पीछे क्या कारण है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम को प्रवीन घनघस के घर से गोली चलने की आवाज पड़ोसियों को सुनाई दी. घर से शोर की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे. जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो नवदीप खून से लथपथ पड़ा था. उसकी ठोढ़ी पर गोली लगी हुई थी.