रेवाड़ी:डहीना चौकी के तहत आने वाले गांव में सैनिक पर छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पड़ोसी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भारतीय सेना में कार्यरत है आरोपी
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि दोपहर को खेत में हरी सब्जी लेने गई थी. इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला राहुल जो कि सैनिक है, उसने उसे पीछे से आकर दबोच लिया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया.
रेवाड़ी में सैनिक पर लगा छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप इसे भी पढ़ें: पंचकूला: पहले सोशल साइट पर की दोस्ती, फिर विश्वास में लेकर बनाए संबंध
मामले के बारे में बताते हुए महिला जांच अधिकारी सर्गो देवी ने कहा कि आरोपी सेना में कार्यरत राहुल ने खेत से हरी सब्जी लेने गई 12वीं की छात्रा को अकेला पाकर उसे पीछे से आकर दबोच लिया, और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया है. इसमें मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ 376, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी अभी तक पुलिस के पकड़ में नहीं आया है.