करनाल:उत्तम नगरमें मायके में आई पत्नी अंजू पर उसके ही पति ने चाकू से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. घायल अंजू के परिजनों ने बताया कि पति -पत्नी में काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था. जिसके कारण पति सुनील ने अंजू के मायके आकर उसपर जानलेवा हमला किया. मामले के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच कर अंजू के बयान पर पति सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है मामला
अंजू के परिजनों ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी करनाल के बरसत गांव के सुनील से हुई थी. शादी के बाद से ही सुनील अंजू को दहेज के लिए परेशान कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी होता था. जिसको पंचायत ने सुलह करा दिया. परिजनों ने बताया कि सुलह के बाद भी पति-पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा था. जिसके बाद पत्नी अंजू मायके आ गई. आरोपी सुनील अपने दोस्त के साथ अंजू से मिलने के लिए मायके आया और कल रात दोनों ने मिलकर अंजू के गले पर चाकू से वार किया. अंजू के शोर मचाने पर परिजन जग गए और अंजू की तरफ भागे. परिजनों को देख सुनील अपने दोस्त के साथ मौके पर से भाग गया. परिजनों ने बताया कि अंजू का अस्पताल में इलाज चल रहा है.