हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

करनाल: मनमुटाव के चलते पत्नी चली गई मायके तो पति ने कर दिया चाकू से हमला - पति ने की पत्नी की हत्या की कोशिश

करनाल के उत्तम नगर में मायके में आई हुई पत्नी पर उसके ही पति ने चाकू से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया. आपसी मनमुटाव के चलते पति ने गले में चाकू मार कर पत्नी की ह्त्या की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

पति ने पत्नी के गले पर किया चाकू से जानलेवा हमला

By

Published : Nov 9, 2019, 7:19 PM IST

करनाल:उत्तम नगरमें मायके में आई पत्नी अंजू पर उसके ही पति ने चाकू से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. घायल अंजू के परिजनों ने बताया कि पति -पत्नी में काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था. जिसके कारण पति सुनील ने अंजू के मायके आकर उसपर जानलेवा हमला किया. मामले के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच कर अंजू के बयान पर पति सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है मामला
अंजू के परिजनों ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी करनाल के बरसत गांव के सुनील से हुई थी. शादी के बाद से ही सुनील अंजू को दहेज के लिए परेशान कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी होता था. जिसको पंचायत ने सुलह करा दिया. परिजनों ने बताया कि सुलह के बाद भी पति-पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा था. जिसके बाद पत्नी अंजू मायके आ गई. आरोपी सुनील अपने दोस्त के साथ अंजू से मिलने के लिए मायके आया और कल रात दोनों ने मिलकर अंजू के गले पर चाकू से वार किया. अंजू के शोर मचाने पर परिजन जग गए और अंजू की तरफ भागे. परिजनों को देख सुनील अपने दोस्त के साथ मौके पर से भाग गया. परिजनों ने बताया कि अंजू का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पति ने पत्नी के गले पर किया चाकू से जानलेवा हमला

इसे भी पढ़ें: हिसार कोर्ट परिसर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एएसआई पर किया हमला, हुए फरार

खतरे से बाहर है अंजू: डॉक्टर
इलाज कर रहे डॉक्टर कमल चराया ने बताया कि लड़की अंजू के गले पर चाकू से वार किया गया है. उन्होंने कहा कि अंजू के गले पर 12 सेंटीमीटर का घाव है और उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि अंजू की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. इंजेक्शन के माध्यम से घाव को कवर करने की कोशिश की जा रही है.

जल्द करेंगे आरोपी को गिरफ्तार: पुलिस
जांच अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि घायल अंजू के बयान पर हमने उसके आरोपी पति सुनील पर मामला दर्ज कर लिया है. हम जल्द ही सुनील को गिरफ्तार कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details